T1209_Shree Kumar Rastogi

"सनातन वैदिक संस्कृति में ऐसे कई दिवसों का उल्लेख है, जिन पर बिना ज्योतिषीय गणना एवं मुहूर्त विचार के कोई भी शुभ एवं मांगलिक कार्यों का आयोजन किया जा सकता है, ऐसी ही एक तिथि वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ती है, जिसे जन मानस अक्षय तृतीया के रूप में मनाता है, शास्त्रानुसार इस दिन किए गए दान, जप, तप, उपवास आदि के पुण्य फल अक्षय रहते है, हिंदू वैदिक धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी दिन भगवान परशुराम का धरा अवतरण होने के साथ दस महाविद्याओं में से एक देवी मातंगी की जयंती भी अक्षय तृतीया तिथि पर होने से इस दिन का तांत्रिक महत्व भी बढ़ जाता है।" Translated in English Many such days are mentioned in Sanatan Vedic culture, on which any auspicious and auspicious works can be organized without astrological calculations and Muhurta thoughts, one such date falls on the Tritiya of Vaishakh month Shukla Paksha, which the Jan Manas celebrates as Akshaya Tritiya, donations made on this day, according to the scriptureThe virtuous results of chanting, penance, fasting etc. are renewed, accor...